
खेल भावना का संवर्धन : एनटीपीसी खरगोन ने आयोजित की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/ एनटीपीसी खरगोन ने जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन 1 सितम्बर को शौर्य क्रीड़ांगन, एनटीपीसी खरगोन टाउनशिप में किया। इस भव्य आयोजन में जिलेभर के 45 विद्यालयों से लगभग 845 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में 14 एथलेटिक इवेंट्स जैसे दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, ट्रिपल जंप, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो और हैमर थ्रो शामिल थे, जिनका आयोजन अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में किया गया। विजेता खिलाड़ी अब भोपाल में आयोजित होने वाली डिवीजन स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती देबिका बोस, अध्यक्ष अहिल्या महिला मंडल द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं। श्रीमती बोस ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई और उन्हें आत्मविश्वास तथा खेल भावना से प्रेरित किया। प्रतीकात्मक मशाल प्रज्ज्वलन के साथ प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ हुआ, जिसने खिलाड़ियों के बीच शांति, एकता और मित्रता का संदेश प्रसारित किया।
सभा को संबोधित करते हुए, श्रीमती बोस ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों की असली भावना युवा वर्ग में एकजुटता, सौहार्द और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देने में निहित है।
पूरे दिन खिलाड़ियों ने असीम ऊर्जा, उत्साह और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया, जिससे शौर्य क्रीड़ांगन खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और उत्सव का जीवंत केंद्र बन गया।