कच्ची सड़क बनी मौत का रास्ता गिरवाही में 3 किमी चारपाई पर ढोया मरीज लेकिन नहीं पहुंच सकी ग्राम तक एंबुलेंस
पन्ना(प्रशांत जैन) जिले की गुनौर विधानसभा अंतर्गत ग्राम गिरवाही में बुनियादी सुविधाओं की बदहाली ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया। यहां कच्ची सड़क के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई, जिससे परिजनों को गंभीर हालत में मरीज को करीब 3 किलोमीटर तक चारपाई पर उठाकर मुख्य सड़क तक लाना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में यह कच्ची सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है और वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इस कारण ग्रामीण हर बार मजबूरी में बीमारों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को चारपाई या बैलगाड़ी पर ढोकर अस्पताल तक पहुंचाते हैं। गिरवाही के लोगों का कहना है कि नेताओं ने चुनावों के वक्त पक्की सड़क का वादा तो खूब किया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। स्वास्थ्य जैसी संवेदनशील सुविधा के लिए सड़क का न होना प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही को दर्शाता है। गांववासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो वे सामूहिक आंदोलन करेंगे। *मुख्य बिंदु-* गिरवाही गांव में एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। मरीज को परिजनों ने 3 किमी चारपाई पर ढोया। बरसात में कच्ची सड़क दलदल में बदल जाती है। ग्रामीण बोले- नेताओं ने वादे किए, पर सड़क नहीं बनी। यह घटना केवल गिरवाही ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में बदहाल ग्रामीण सड़कों की हकीकत बयान करती है।