
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा, बदनावर विकासखंड के समस्त हाई स्कूल, हायर सेकंडरी एवं संकुल प्राचार्य की समीक्षा बैठक ली गई
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
बदनावर – जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक ली गई बदनावर विकासखंड के समस्त हाई स्कूल, हाई सेकेंडरी एवं संकुल प्राचार्य की आज शासकीय सांदीपनि विद्यालय बदनावर में समीक्षा बैठक रखी गई जिला शिक्षा अधिकारी धार श्री केशव वर्मा द्वारा इस बैठक में विशेष रूप से इंस्पायर अवार्ड योजना विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट थीम पंजीयन हेतु निर्देश दिए गये ,और सभी को लक्ष्य दिया गया कि प्रत्येक विद्यालय से पढ़ने वाले विद्यार्थियों के इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत अपनी थीम ऑनलाइन पंजीयन शीघ्र करेंगे इस संबंध में बैठक में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी सेकड़िया डाबर, श्रीराम पाटिल एवं भैसोला प्राचार्य दीपक मदारिया ने भी ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया सभी को अवगत कराई, अपलोड किए जाने वाले समस्त प्रपत्रों की भी जानकारी प्रदान की बैठक में आपने एक पेड़ मां के मां के नाम ,विद्यार्थियों की गणवेश, प्रोफाइल अपडेशन, निशुल्क पाठ्य-पुस्तकों ,पुस्तक वितरण विभाग की गतिविधियां, सीएम हेल्पलाइन का तत्काल निराकरण, साथी अपने सभी प्राचार्य से जानकारी ली कि विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों में कोई समस्या हो तो आप मुझे अवगत ,कारण लिखित, में मुझे अवगत कारण ताकि उसका निराकरण अति शीघ्र किया जा सके
सभी विद्यालय समय पर खुले और समय पर बंद हो ई- अटेंडेंस सभी शिक्षक शत प्रतिशत लगावे ,नहीं लगाने पर वरिष्ठ द्वारा कारवाई होने पर समस्त उत्तरदायित्व उन शिक्षकों का स्वयं होगा जो ई अटेंडेंस नहीं कर रहे हैं अपने विद्यालय में चल रही त्रैमासिक परीक्षाओं का भी अवलोकन किया और सभी को समय पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का भी निर्देश दिए