
ग्राम रानी बड़ौद में सर्वसम्मति से डीजे पर रोक, उल्लंघन पर 21 हजार जुर्माना
12 सितम्बर 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
ग्राम रानी बड़ौद में सर्वसम्मति से डीजे पर रोक, उल्लंघन पर 21 हजार जुर्माना
डीजे की तेज आवाज और कंपन से होने वाली घटनाओं तथा दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम रानी बड़ौद में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ग्राम के बजार वाले हनुमान मंदिर में वरिष्ठजनों एवं ग्रामवासियों की सर्व समाज बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब ग्राम में किसी भी शादी, बारात, यात्रा, सवारी सहित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में डीजे नहीं बजाया जाएगा।
ग्राम वासियों ने यह भी तय किया कि यदि कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर ₹21,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उसके यहां होने वाले कार्यक्रम का सामूहिक बहिष्कार भी किया जाएगा।
ग्राम के इस निर्णय की सराहना की जा रही है और ग्रामीणों ने इसे सामाजिक हित में लिया गया कदम बताया।