
गोपाल गोशाला में गायों कि स्थिति दयनीय विधायक सचिन बिरला ने किया निरीक्षण
गौ सेवकों ने गोशाला में फैली अनियमितताओं से विधायक को कराया अवगत
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / विवादों का केंद्र बन चुकी गोपाल गौशाला में गायों की दुर्दशा और अनियमिताओं पर गौसेवकों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। गौवंश की रक्षा के लिए सक्रिय सामाजिक संगठन नि:स्वार्थ गौसेवा समिति के सदस्यों ने गौशाला परिसर में व्याप्त कीचड़,क्षतिग्रस्त शेड,और गायों की दुर्दशा पर रोष व्यक्त किया और विधायक सचिन बिरला एवं प्रशासन से गोपाल गौशाला की व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की। गौसेवकों ने बताया कि गौशाला में गायें कुपोषण का शिकार हैं और घायल तथा बीमार गायों की स्थिति अत्यंत दयनीय है।
गौसेवकों की मांग पर विधायक गोपाल गौशाला पहुंचे और जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गौशाला का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में गोपाल गौशाला की अनियमितताओं और गायों के कुपोषण तथा गायों की दर्दनाक मौतों की जांच के लिए विधायक ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया था। जिला प्रशासन ने गोपाल गौशाला की जांच के लिए अधिकारियों की टीम का गठन भी किया था। क्षेत्र के हिंदू संगठन अनेक बार सनावद नगर में गायों की दुर्दशा,गायों की दर्दनाक मौतों तथा गोपाल गौशाला की अनियमितताओं के खिलाफ उग्र आंदोलन कर चुके हैं। इस तारतम्य में प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग को खरगोन प्रवास के दौरान एक ज्ञापन देकर गोपाल गौशाला की जांच की मांग की थी। लेकिन अनेक उग्र आंदोलनों के बावजूद गोपाल गौशाला में गायों की दुर्दशा हो रही है। पशु चिकित्सक डॉ.राजेश प्रधान ने कहा कि जांच कार्य में गोपाल गौशाला समिति द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है।
गोपाल गौशाला की जांच में तेजी लाई जाएगी: विधायक
गौशाला के निरीक्षण के उपरांत विधायक ने गौसेवकों को आश्वस्त किया कि गोपाल गौशाला की अनियमितताओं की जांच में तेजी लाई जाएगी और पिछले पांच वर्षों का हिसाब किताब का ब्यौरा तलब किया जाएगा। विधायक ने कहा कि गौशाला की गायों की सुरक्षा के लिए गौशाला परिसर की तार फेंसिंग,परिसर में सीमेंट कांक्रीट,टीन शेड निर्माण एवं काऊ मेट लगाने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। विधायक ने कहा कि गोपाल गौशाला में टीन शेड लगाने के लिए नगर के अनाज व्यापारी एसोसिएशन ने डेढ़ लाख रु तथा सामाजिक संस्था गिरीराज ग्रुप ने गौशाला में विकास कार्यों के लिए ढाई लाख रु का दान दिया है। विधायक ने कहा कि विधायक निधि से भी गोपाल गौशाला में विकास कार्यों के लिए जल्दी ही 10 लाख रु दिए जाएंगे।
विधायक ने कहा कि गोपाल गौशाला के सचिव सत्यनारायण गोयल द्वारा गौशाला के विकास कार्यों और गायों की देखरेख में बाधा उत्पन्न की जाती है। गौशाला के विकास कार्यों और गायों की सेवा में बाधा डालने पर नगरपालिका प्रशासन गोयल के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराए। जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखकर गौशाला की जांच के कार्य में तेजी लाई जाएगी।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला ने कहा कि गायों की सुरक्षा के लिए नगरपालिका परिषद संकल्पबद्ध है और गोपाल गौशाला के विकास कार्यों में हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है।
इस दौरान एसडीएम सत्यनारायण दर्रो,तहसीलदार केशिया सोलंकी,थाना प्रभारी रामेश्वरसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में गौसेवक, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।