
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
गणेश विसर्जन के दौरान डेम में डूबा 17 वर्षीय युव मामला शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र का फावका गांव का 17 वर्षीय आयुष मेघाखेड़ी बांध में डूब गया।विसर्जन के दौरान वह गहरे पानी में चला गया जहां से वह वापस नहीं आ पाया।थाना प्रभारी पीके व्यास के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शरू की गई। दो घंटे तक रेस्क्य ऑपरेशन चला।