
गणेश मूर्तियों का विसर्जन निर्धारित जल कुंडों एवं नगर पालिका के वाहनों में करें: अपील
सुशील चौहान
सिवनी / गणेश उत्सव के समापन अवसर पर नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा नगरवासियों से अपील की गई है कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित जल कुंडों में ही किया जाए। साथ ही नगर पालिका द्वारा प्रतिमा संग्रहण हेतु लगाए गए विशेष वाहनों का उपयोग करने का आग्रह किया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु नगर के प्रमुख स्थानों पर अस्थायी जल कुंड बनाए गए हैं, ताकि नदी, तालाब एवं अन्य प्राकृतिक जलस्रोतों का प्रदूषण रोका जा सके। आमजन से अपेक्षा की गई है कि वे पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करते हुए प्रतिमाओं को सुरक्षित तरीके से विसर्जित करें।
नगरवासियों से अपील की गई है कि धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए स्वच्छता एवं जल संरक्षण को ध्यान में रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए नगरवासी निर्धारित व्यवस्था का पालन करें और नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में योगदान दें।