
एक करोड़ 35 लाख रुपये लागत से निर्मित होने वाले मक्सी–सिरोलिया मार्ग का भूमि पूजन किया
5 सितम्बर 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
सड़क निर्माण का भूमिपूजन शाजापुर, एक करोड़ 35 लाख रुपये लागत से निर्मित होने वाले मक्सी–सिरोलिया मार्ग स झरनेश्वर महादेव मंदिर पहुंच मार्ग (लम्बाई 0.70 कि.मी.) का भूमि पूजन कार्यक्रम आज स्थानीय विधायक अरुण भीमावद के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भीमावद ने कहा कि झरनेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंच मार्ग बनने से श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों को सुगमता से यातायात उपलब्ध होगा तथा धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष बाबूलाल धौरिया, सरपंच सिरोलिया नरेंद्र पाटीदार, पूर्व सरपंच राजेश पाटीदार, भगवान सिंह पाटीदार, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री हर्षवर्धन सिंह मुवेल, अनुविभागीय अधिकारी विजय चौहान एवं उपयंत्री श्रीमती ज्योति सोलंकी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।