Uncategorized

डोल ग्यारस के पावन पर्व लाबरिया में निकला ऐतिहासिक चल समारोह , बरसाते पानी में भक्तों का उत्साह नही हुआ कम सेकंडों भक्त गण हुए शामिल

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, जयघोष के साथ भगवान को कराया नगर भ्रमण, ढोल नगाड़ा, गाजे- बाजे के साथ जगह जगह हुई, भगवान के पालकी की आगवानी

संवाददाता  राहुल सिंह चौहान

लाबरिया – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी डोल ग्यारस के पावन पर्व पर लाबरिया नगर में ऐतिहासिक चल समारोह निकाला गया जिसमे सेकड़ो भक्त गण शामिल हुए और ख़ास बात यह रही की बरसते पानी में भी भक्तों का उत्साह कम नी हुआ और भगवान को बड़े ही भक्ति भाव से नगर भरमण करवाया भगवान की पालकी नगर के राम मंदिर से प्रातः 7:30 बजे से प्रारंभ हुई जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पूजन अर्चन के साथ शाम 6:00 बजे नगर के तालाब पर भगवान को स्नान करवाने पहुंची
नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के साथ भगवान की पालकी का नगर भ्रमण मैं भक्त जय घोष लगाते नजर आए

ढोल धमाको गाजे बाजे साथ भगवान के पालकी का चल समारोह ऐतिहासिक नजर आया क्योंकि पूरे नगर में सर्व समाज एकता के साथ सभी व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद रख चल समारोह में शामिल हुए तथा एकजुट होकर सभी नगर वासियों द्वारा चल समारोह में शिरकत कर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया

उक्त पश्चात महाआरती के साथ दूसरे दिन संपूर्ण नगर में प्रसादी का आयोजन किया गया भगवान के पालने की नगर के हर मोहल्ले में भक्तों द्वारा जोरदार उत्साह से अगवानी की गई
तथा अलग-अलग समितियां द्वारा चल समारोह में पधारे भक्तों हेतु कई प्रकार के स्टॉल नजर आए जिसमें चाय नाश्ता केले दूध हरियाली. खिचड़ी इत्यादि प्रसादी स्वरूप भक्तों को वितरण किया गया राधा कृष्ण पालकी के साथ चल समारोह में ग्रुप धार द्वारा राधा कृष्ण का नृत्य अघोरी नृत्य के साथ बाबा श्याम का रथ तोप से पुष्प वर्षा हनुमान जी तथा गोशाला की भगवत कथा झाकी भी शामिल था
धार्मिक चल समारोह में भक्तगण ढोल व बैंड पर थिरकते नजर आए तथा महिलाएं गरबा करती नजर आए तथा पुरुष डांडिया खेल अखाड़े में अपना प्रदर्शन कर रहे थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!