
डीजे संचालकों ने विधायक निवास पर पहुंचकर विधायक प्रतिनिधि से की चर्चा*
खंडवा विधायक निवास पर प्रतिदिन होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम के तहत आज बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग और डीजे संचालक पहुंचे जिसमें चालित साउंड एसोसिएशन के संरक्षक सतनाम सिंह होरा
रवि वर्मा,प्रमोद त्रिरोले,गोविंद पटेल, आंचल चौरे पीयूष पखाले प्रदीप कनाडे महेश नागनपुरे जाकिर खान नावेद खान नितिन जाटव अमन खान बबलू गुजराती डीजे ऑपरेटर यूनियन के व्यवसाईयों ने विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे को अपनी पीड़ा सुनाई उन्होंने कहा कि हमारा परिवार डीजे के व्यवसाय पर ही टिका है हमारा भरण पोषण इसी काम से चलता है हम सरकार की पूरी गाइडलाइन एवं मापदडों का पालन करते हुए अपना व्यवसाय करेंगे जिले के बाहरी ऑपरेटर यहां पर जाकर अपना व्यवसाय कर ध्वनि प्रदूषण करते हैं जिसका खामियाजा हमको भुगतना पड़ता है इस पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे के द्वारा सभी डीजे व्यवसाईयों को अास्वस्थ किया कि आप चिंता ना करें आप सरकार की गाइडलाइन का पालन करें एवं अपने व्यवसाय को पूर्ण रूप से चलाएं शीघ्र ही खंडवा प्रशासन के साथ आपकी एक बैठक करवाकर सामंजस बिठाऊंगा आप चिंता ना करें हमारी सरकार सभी को रोजगार दे रही है किसी का रोजगार हम छीनने नहीं देंगे