E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

बोहरा समाज ने पैगंबर साहब के जन्मदिन पर निकाला जुलूस

बुरहानी बैंड ने दी आकर्षक प्रस्तुति

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद/ नगर के दाउदी बोहरा समाज ने पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन शानो शौकत के साथ मनाया। इस अवसर पर गुरुवार को अंजुमन हुसानी जमात कमेटी के तत्वावधान में नगर में विशाल एवं अनुशासित जुलूस निकाला गया।जुलूस में बुरहानी बैंड की धुन पर युवकों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। जुलूस बोहरा मस्जिद से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से गुजरा। बोहरा मस्जिद में सुबह से ही बच्चे,युवा और बुजुर्ग आकर्षक सफेद परिधान पहनकर एकत्रित हुए और जुलूस में शिरकत की। जुलूस में सबसे आगे समाज के युवा घोड़ों पर सवार होकर हाथ में राष्ट्र ध्वज तिरंगा थामे शान से चल रहे थे। इनके पीछे अलग-अलग तरह के परचम लिए समाजजन आगे बढ़ रहे थे। उसके बाद सुप्रसिद्ध बुरहानी बैंड के लगभग 50 युवा अपने वाद्ययंत्र बजाते हुए कदमताल के साथ चल रहे थे। बच्चे जश्ने ईद की मुबारकबाद के नारे लगा रहे थे। युवा और बुजुर्ग नाते रसूल पढ़ते हुए चल रहे थे।

शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर नागरिकों द्वारा जुलूस पर पुष्पवर्षा की गई और जुलूस में शामिल बोहरा समाजजनों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। जुलूस माताचौक बस स्टैंड से अंजुमन भवन होता हुआ वापस बोहरा मस्जिद पहुंचा। जहां सभी का स्वागत किया। जुलूस की सदारत आमिल साहब शेख हसन भाई ने की। आमिल साहब ने तकरीर की और मुल्क में अमन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ की। इस दौरान बड़ी तादाद में बोहरा समाजजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!