
बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सनातनी दलित नेता परमार को मिल रही जान से मारने की धमकीं , सर्व समाज ने दिया ज्ञापन
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
बदनावर – अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सनातनी दलित नेता मनोज परमार हिंदूवादी विचारधारा से जुड़े समाजसेवी हैं वे दलित अत्याचार और लव जिहाद जैसे सामाजिक मुद्दों को लेकर अक्सर बोलते हैं समाज जनों ने बताया कि 11 अगस्त को शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी में समरसता बौद्धिक समारोह में दिए गए उनके भाषण के अंशों को कुछ संगठनों ने तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर डाला इसके बाद कट्टरपंथियों ने उन्हें सिर तन से जुदा की धमकियां दीं समाज जनों ने आरोप लगाया कि जिहादी मानसिकता वाले संगठन और असामाजिक तत्व फोन और सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां दे रहे हैं समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मनोज परमार को तत्काल पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है उन्होंने कहा कि इससे एक समाजसेवी नेता का जीवन सुरक्षित रहेगा और वे हिंदू समाज हित में अपनी आवाज उठा सकेंगे
ज्ञापन देते समय राकेश नागदिया महेश राणावत सुनील परमार महेश मेहरा निलेश मालवीय बालाराम चोहान भेरूलाल रोहित चौहान मुकेश राणावत जितेंद्र मालवीय पंकज सोलंकी ओम प्रकाश परमार गोवर्धन परमार कृष्णा राठौर योगेश परमार जितेंद्र मंगलिया चंचल नाहर बबलू चौहान पवन चौहान सुनील चौहान अभिषेक चौहान राकेश सिंगार श्याम मंडलोई आशीष ओशारी ओम प्रकाश सोनगरा निलेश वसुनिया व डॉक्टर शिवम चोहान सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे ज्ञापन का वाचन एडवोकेट कृष्ण पंवार द्वारा किया गया जानकारी मीडिया प्रभारी निलेश मालवीय द्वारा दी गई