
Uncategorized
भेसोला चौपाटी से 37 भक्त पैदल डाक ध्वज लेकर, सांवरिया जी के दर्शन के लिए हुए रवाना
समाज में सुख, समृद्धि लाना ही डाक ध्वजा यात्रा का उद्देश्य
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
बदनावर – भैसोला चोपाटी के युवाओं ने सोमवार को श्री सांवरिया सेठ पैदल डाक ध्वज यात्रा प्रारंभ की।श यात्रा की शुरुआत श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ हुई। जो श्री सांवरिया सेठ धाम मंडफिया राजस्थान बिना रुके पहुंचेगी यात्रा भैसोला चोपाटी से रणजीत हनुमान मंदिर नगर के मुख्य मागों से होते हुए निकली नगरवासियों ने श्रद्धालुओं को स्वागत कर रवाना किया
इस यात्रा रमेश जमादारी जितेंद्र सिवी योगेश धाकड़ पंकज पाटीदार कैलाश पाटीदार नरसिंह सिवी हेमंत हरिश मुकेश ईश्वरलाल संजय प्रकाश कान्हा मनीष राजाराम सन्तोष पाटीदार शिवप्रताप कमलेश नायमा विशाल पाटीदार सचिन वाघेला जगदीशजी मुगेला मनीष सिवी नन्दुजी रामूदा में सहित 37 सदस्य शामिल है