
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
बेरछा थाने को मिला डायल 112 आपातकालीन वाहन, पूजन के बाद रवान
बेरछा थाना क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए शुक्रवार को पुलिस सेवा डायल 112 के तहत एक नया वाहन प्रदान किया गया। इस वाहन का विधिवत पूजन कर थाना प्रभारी (टीआई) संजय वर्मा ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) काचरू लाल, कांस्टेबल कुबेर सिंह यादव, कांस्टेबल महेश कुमार, महिला आरक्षक अंजली व्यास और पायलट मुबारिक खान उपस्थित रहे। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि डायल 112 सेवा के तहत यह वाहन आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करेगा। नागरिकों को पुलिस और एंबुलेंस सेवाएँ एक ही नंबर 112 डायल करने पर तुरंत उपलब्ध होंगी। यह सेवा आगजनी, सड़क दुर्घटना, चिकित्सा आपातकाल और अन्य संकटकालीन परिस्थितियों में प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि यह वाहन बेरछा थाना क्षेत्र में 24 घंटे सक्रिय रहेगा, जिससे स्थानीय लोगों को त्वरित सुरक्षा और सहायता मिल सकेगी। यह पहल बिहार पुलिस की डायल 112 सेवा के विस्तार का हिस्सा है ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं को सुलभ बनाना है। स्थानीय निवासियों ने इस सेवा की शुरुआत का स्वागत किया है और इसे सुरक्षा व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है