
बडवाह द पैलेडियनं हाउस में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कवि सम्मेलन।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
बडवाह द पैलेडियनं हाउस में न्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कवि सम्मेलन।
“हिन्द, हिन्दी और हम” में वीर रस और प्रेम- भक्ति रस के अद्भुत संगम ने श्रोताओं को लगातार तीन घंटे तक मंत्रमुग्ध सा कर दिया । द पलेडियन हाऊस में आयोजित हुये इस
कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों की उपस्थिति में ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न हुआ ।जिसमें देश के सुविख्यात गीतकार अमन अक्षर और वीर रस के सबसे लोकप्रिय युवा कवि अपूर्व विक्रम शाह ने मिलकर समा बाँधा । इसके पूर्व द पलेडियन हाऊस के विद्यार्थियों ने कवितायें सुनाई जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए ।
द पलेडियन हाऊस के एक्सपो हाल में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में भारत के सर्वश्रेष्ठ चीफ इंजीनियर ( शुगर इंडस्ट्रीज़) मनोज गुप्ता का सम्मान किया गया । संस्था के डायरेक्टर मुकेश गुप्ता, न पा अध्यक्ष राकेश गुप्ता और वरिष्ठ इंजीनियर हरीश सामरिया की उपस्थिति में गीतकार अमन अक्षर और कल अपूर्व विक्रम ने मनोज गुप्ता को सम्मानित किया ।
द पलेडियन हाऊस के छात्र आनन्द राम स्नेही , छात्रा भव्या पारख , प्रार्थना गुप्ता, रूद्रिका तोमर , दिव्या अग्रवाल और अनिता अरझरे ने बेहद प्रभावी काव्य पाठ किया । कार्यक्रम का सन्तालन सृष्टि सोनी और सौम्या गर्ग ने किया ।संस्था के मैनेजर निशित अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया और कवियों का स्वागत प्रिंसिपल ऋचा गुप्ता और वाइस प्रिंसिपल प्राची गुप्ता ने किया ।
वीर रस के कवि अपूर्व द्वारा राष्ट्र भक्ति , आज़ादी और शहीदों के विषय में सुनाई अपनी रचनाओं से अनेक बार तालियों की बौछार से हॉल को गूँजा दिया ।
अमन अक्षर की कविता “भाव एक राम है “
, “ पीछे पीछे चलके आगे बढ़ती रही थी जानकी “ और “ भय की कोख से अभय का जन्म कृष्ण थे “ कविताएँ सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ।