Uncategorized

आंखों में खुशियां की नमी पर दिल में अगले बरस, फिर आने का अपार उत्साह के साथ श्री गणेश विसर्जन किया

संवाददाता  राहुल सिंह चौहान

चिराखान – सिद्धि विनायक, मंगलमूर्ति, लम्बोदर भगवान श्री गणेश की दस दिनों तक सेवा करने के बाद अनंद चतुदर्शी पर मंगलवार को क्षेत्र मे गाजे-बाजे और ढोल-ढमाकों से गूंज उठा दोपहर पश्चात महाआरती के बाद घरों व पंडालों से लंबोदर की विदाई के लिए शोभायात्राएं निकालने का क्रम प्रारंभ हुआ लोगों ने विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया लोगों ने बारिश की फुहारों के बीच नाचते-गाते हुए गणपति बप्पा को अगले बरस जल्द आने की कामना करते हुए विदाई दी
गांव में जगह-जगह से श्रद्धालु गणेश प्रतिमाओं के साथ जुलूस लेकर रवाना हुए भादौ की फुहारों के बीच लोग ट्रेक्टर, हाथ ठेलों,मोटर साइकिल , कारों-जीपों में सिद्धी विनायक की प्रतिमाएं लेकर लोग ढोल-ढमाकों पर नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे देवा ओ देवा गणपति देवा,गणपति बप्पा मोरिया, अबके बरस तू जल्दी आ, घर में पधारो गजानंद जी, गरज बरस म्हारा इंदर राजा जैसे गीत डीजे पर जमकर गूंजे उण्डेशवर धाम मे बने कुंड में लोगों ने गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया विसर्जन से पहले पार्वती नंदन गणेश को मोदक का भोग लगाने के अलावा पूजा-अर्चना भी की गई

आंखों से छलके आंसू

भगवान गणेश का दस-ग्यारह दिन तक पूजन करने वाले कई लोगों की आंखें विसर्जन के दौरान छलक पड़ी छोटे बच्चे, युवतियां और महिलाएं भावुक नजर आई
उन्होंने गणपति प्रतिमाओं के समक्ष हाथ जोडक़र विदाई दी आसमान से टपकती बूंदाबांदी भी मानो सिद्धि विनायक से जल्दी आने की प्रार्थना करती दिखी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!