
आज डॉ मोहन यादव पोलाय कला की पंचायत खड़ी डोडिया पहुंचेगेहूं 2700 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदेगी सरकार
11 सितम्बर 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
आज मुख्यमंत्री ने पोलाया कला में घोषणा की कि प्रभावित किसानों को बीमा की राशि जल्द ही प्रदान की जाएगी। साथ ही सरकार आगामी समय में गेहूं की फसल 2700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी। दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार गोपालन को भी प्रोत्साहित करेगी। इस कड़ी में गाय पालने वाले किसानों को प्रति गाय 40 रुपये प्रतिदिन की आर्थिक सहायता दी जाएगी।जनसभा को मुख्यमंत्री ने स्थानीय मालवी भाषा में संबोधित किया, जिससे ग्रामीणों से उनकी सीधी और आत्मीय जुड़ाव की भावना देखने को मिली।सोयाबीन में पीला मोजेक रोग का निरीक्षण किसानों को फसल बीमा राशि देने का आश्वासन जंगली जानवरों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश शाजापुर जिले के खड़ी डोडिया गांव का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोयाबीन की फसल में फैली पीला मोजेक बीमारी का जायजा लिया। उन्होंने एक किसान के खेत पर जाकर फसल की स्थिति का निरीक्षण किया और उसके बाद किसान के घर पहुंचकर उनसे सीधी बातचीत की। सीएम ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि फसलों को हुए नुकसान का जल्द सर्वे कराया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिन जंगली जानवरों से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं, उन्हें अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा।