
आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत कुरई में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
ब्यूरो चीफ सुशील चौहान
सिवनी / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरई ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय ओरिएण्टेशन एवं कार्यशाला का आयोजन 02 सितम्बर से 03 सितम्बर 205 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रशांत इउके की अध्यक्षता में किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियान अंतर्गत इस योजना के माध्यम से धरती आबा के चयनित ग्राम आदि सेवा केन्द्र के लिए स्थल चयन कर प्रत्येक ग्राम में आदि सेवा केन्द्र के रूप में स्थापित किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम के लिए ग्राम कार्य योजना तैयार कर विकास खंड स्तरीय कार्ययोजना का निर्माण सुनिश्चित किया गया साथ ही धरती आबा के चयनित ग्राम का ग्रामीण स्तरीय भ्रमण एवं बैठकों का कार्यक्रम तैयार करने संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ता स्वंयसेवक व जनजातीय समुदाय की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए विजन प्लान तैयार करने की जानकारी भी दी गई। आदि कर्मयोगी अभियान की विकासखंड नोडल अधिकारी श्रीमती अंजू भारती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरई के मार्गदर्शन में विविध गतिविधियों के माध्यम से डीएमटी श्री अनुराग रावल, विकासखंड अधिकारी कुरई एवं खंड स्तरीय बीएमटी श्री हीरामणि दीक्षित, प्रमिला साहू, अनिता बिसेन, करिश्मा मरकाम की उपस्थित रही।