
सिवनी:कलेक्टर सुश्री जैन के नेतृत्व एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खत्री के निर्देशन में 07 सितम्बर 2025 को आबकारी विभाग की टीम ने जिले में अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान आबकारी उत्तर वृत्त में 04 एवं दक्षिण वृत्त में 02 प्रकरण सहित कुल 06 आपराधिक प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1) एवं 36 (A) के तहत पंजीबद्ध किए गए।
कार्यवाही में 84 पाव मैकडॉवेल रम, 04 केन बोल्ट बीयर, 04 के पॉवर 10000 बीयर तथा 12 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गई। साथ ही सी.एम. हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण किया गया, जिसमें आबकारी उत्तर वृत्त की 04 तथा दक्षिण वृत्त की 03 कुल 07 शिकायतों का L-1 स्तर पर समाधान किया गया।
इस कार्रवाई में दोनों वृत्तों का कार्यपालिक स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहा।