Uncategorized

युवा समाजसेवी योगेश मुकाती की मातृशक्ति कांवड़ यात्रा नागेश्वर धाम से बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंची , मंत्री विजयवर्गीय ने किया स्वागत

 

संवाददाता राहुल सिंह चौहान

बदनावर – युवा समाजसेवी एवं ग्राम पंचायत सरपंच योगेश मुकाती द्वारा मातृशक्ति कावड यात्रा नागेश्वर धाम से बेजनाथ महादेव तक धुमधाम से निकाली गई कावड यात्रा संयोजक योगेश मुकाती का मप्र सरकार केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं 100 से अधिक समाजसेवी संस्थाओं एवं सैकडो समाजसेवियों द्वारा स्वागत किया गया मातृशक्ति कावड यात्रा में 15 हजार से अधिक श्रृद्वालूओं ने शामिल होकर नागेश्वर के पवित्र जल से बेजनाथ महादेव का जलाभिशेक किया गया कावड यात्रा में हास्य कलाकार राजू सेठ, गोपाल दा एवं जया मुनिया, एबली नेहा भी शामिल हुए
सरपंच योगेश मुकाती द्वारा रविवार को मातृशक्ति कावड यात्रा नागेश्वर महादेव से बेजनाथ धाम तक निकाली गई यात्रा को लेकर तैयारियां जोरषोर से की गई थी
नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था नगर के सभी देव स्थानों पर विद्युतसज्जा की गई थी भगवा पताकाओं एवं स्वागत द्वार से नगर को सजाया गया प्रात से ही नागेश्वर धाम पर मातृशक्ति का आवागमन शुरु हो गया
कुछ ही समय में हजारों की संख्या में मातृशक्ति पहुची सर्वपथम योगेश मुकाती ने नागेशवर के पवित्र कुंड की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात मातृशक्ति ने हर हर महादेव एवं भोले शंभू भोले नाथ के जयघोश करते हुए कावड उठायी गई मातृशक्ति के उत्साह का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि यात्रा का अग्रीम पंक्ति एकवीरा चैराहे पर तो शेश भाग नागेश्वर ब्रीज के समीप था

केबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कावड यात्रा संयोजक का किया स्वागत

मातृशक्ति कावड यात्रा सभामंच चैराहे पर पहुॅचने पर मप्र शासन में केबिनेट मंत्री कैलाशजी विजयवर्गीय ने यात्रा संयोजक योगेश मुकाती का 151 किलो फुलो से बनी माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निलेश भारती, पूर्व अध्यक्ष मनोज सोमानी, राजेश अग्रवाल, डा प्रहलादसिंह सोलंकी, महेन्द्रसिंह सक्तावत, मीनेश पाटीदार, शिवरामसिंह रघुंवशी, लाखनसिंह नवासा, रतनलाल पाटीदार, निशांतसिंह भाटी सहीत कई भाजपा नेताओं ने स्वागत किया गया। मंत्री विजयवर्गीय सभामंच चैराहे से मोदी चैराहे तक यात्रा में पैदल भी चले किंतु कार्यकर्ताओं के उमडे सैलाब के बीच योगेश को आर्शीवाद देकर निकल गए

100 से अधिक सामजसेवी संस्थाओ ने किया यात्रा का स्वागत

मातृशक्ति कावड का एकवीरा चैराहे पर चंद्रभानंिसंह सोलकी मित्र मंडल, राजेश अग्रवाल परिवार, आर्दश ग्रुप, प्रजापति समाज, वाल्मिकी समाज, नगर परिशद, भाजपा नगर मंडल, माहेश्वरी समाज, अल्पसंख्यक मोर्चा, निशांतसिंह भाटी मित्र मंडल, गणेश व्यायामशाला, भोई समाज, ग्राम पंचायत खेडा, हिंदू सेना, कावड यात्रा संघ, जिम्मी बना मित्र मंडल, माली समाज, सिर्वी समाजजनों सहीत कई संस्थाओं ने यात्रा का पुश्पवर्शा कर एवं संयोजक मुकाती का पुश्पमाला एवं साफा बांध कर स्वागत किया इसके अलावा सैकडों लोगों ने माला पहना कर मुकाती का स्वागत किया

यात्र का आर्कषण रहे राजू सेठ, गोपाल दा व जया मुनिया एवं एबली

मातृशक्ति कावडा यात्रा में हास्य कलाकार युटुयब के चर्चित चेहरे गोपाल दा, राजू सेठ, जया मुनिया एवं एबली नेहा खुली जीप में यात्रा के आर्कशण का केन्द्र रहे हजारों लोगों ने गोपाल दा व राजू सेठ के साथ सेल्फी ली तथा बच्चों को इनसे हाथ मिलाकर खुशी भी हुई चारों कलाकार पुरे रास्ते खुली जीप में लोगों के साथ सहज ही उपलब्ध रहे यात्रा में डीजे, बेंड एवं आदिवासी कलाकारो ने भी मनमोहक प्रस्तुतिया दी

हजारों कांवड़ियों ने बाबा बेजनाथ का किया जलाभिषेक

मातृशक्ति कावड में शामिल मातृशक्ति ने नागेश्वर के पवित्र जल से बाबा बेजनाथ का जलाभिशेक किया गया
इस दौरान बेजनाथ मंदिर परिसर खचाखच भर गया
जल चढाने हेतु मातृशक्ति को काफी इंतजार करना पडा कावड यात्रा के कारण नगर की सभी गलियों में दिनभर काफी हलचल रही। कावड यात्रा में शामिल श्रृद्वालूओं के लिए धर्मप्रेमी लोगों ने फलाहार एवं केले एवं भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई थी

यात्रा संयोजक योगेश मुकाती ने सभी का आभार माना

मातृशक्ति कावड यात्रा संयोजक योगेश मुकाती ने यात्रा में शामिल मातृशक्ति, केबिनेट मंत्री कैलाशजी विजयवर्गीय, भाजपा परिवार, श्रृद्वालुओं, नगर परिशद, स्वागत करने वाली संस्थाओं, समाजसेवियो, सभी समाजजनों, पत्रकारसाथियों, सोषलमीडिया समर्थकों, यात्रा में सहयोगी कार्यकर्ताओं ग्राम खेडा एवं नगर की जनता व मित्रगण सहीत यात्रा में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी धर्मालुओं का आभार माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!