
Uncategorized
यातायात विभाग ने शुरू किया साफ नजर, सुरक्षित सफर अभियान वाहन चालकों की करवाई आंखों की जांच
13 अगस्त 2025
शाजापुर। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात विभाग की ओर से साफ नजर सुरक्षित सफर अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत के निर्देश पर यह परीक्षण जिला अस्पताल में आयोजित किया गया। जिन वाहन चालकों को देखने में परेशानी पाई गई, उन्हें तुरंत उपचार की सलाह दी गई। यातायात विभाग के अधिकारी लगातार होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। यातायात प्रभारी ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं।