Uncategorized

विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ. संवाददाता अमित चावला

  लखनऊ.देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विश्व की जानी मानी धार्मिक संस्था रामकृष्ण मठ, निराला नगर  में  झंडारोहण मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी महाराज द्वारा किया गया .उस समय भारी संख्या में रामकृष्ण संघ के संन्यासी व भक्तगण उपस्थित थे झंडारोहण के पश्चात संन्यासी बन्धुओं द्वारा राष्ट्रगान व बंदेमातरम गीत गाया गया तदोपरान्त उपस्थित सभी लोगों को सूक्ष्म जलपान कराया गया  मठ के कार्यक्रम समाप्त करने के पश्चात रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम द्वारा संचालित प्रकल्प विवेकानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिग में झंडारोहण का आयोजन  किया गया उस दौरान कालेज की प्रधानाचार्या, संकाय सदस्य के साथ ही साथ एमएसी, बीएससी व जीएनएम की लगभग 500 छात्राये एकत्रित हुई थी। स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी ने ध्वज फहराया.

उसके पश्चात सेवाश्रम के दूसरे प्रकल्प विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में भी स्वामी मुक्तिनाथानन्द के करकमलों द्वारा झंडारोहण  किया  गया.  उस दौरान अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सक, पैरामेडिकल के साथ ही साथ हजारो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे उस दौरान सामूहिक राष्ट्रगान व बंदेमातरम गीत गाया गया संस्थान के कर्मचारियों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए बताया कि त्याग से बड़ा कोई कार्य नही है साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि जीवन में देने से घटता नही बल्कि बढता है जैसे रक्तदाता जब अपना स्वैक्षिक रक्तदान करता है तो उसके शरीर में रक्त की प्रतिपूर्ति ताजा रक्त स्वतः बन जाता है।
*स्वामी जी ने कहा कि* हमारा अस्पताल किसी अन्य अस्पतालो का अनुसरण नही करता है बल्कि अपनी सेवाभाव के कारण अनूठा है उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रदेश का एकमात्र एैसा अस्पताल है जहाँ वरिष्ठ न्यरोफिजीसियन प्रो0 डा0 यू0 के0 मिश्रा द्वारा इन्टरनेशन ड्रग ट्रायल किया जा रहा है यह अपने में ही बडी उपलब्धि की बात है इतना ही नही देश के जाने माने कार्डियक सर्जन व पूर्व कुलपति आर0जी0कर0 मेडिकल कालेज कोलकाता के प्रो0 डा0 भबतोष विस्वास जबसे सेवा करने हेतु हमारी संस्था से जुडे़ तो व स्वामी जी के आर्शिवाद के कारण उन्हें डीएनबी बोर्ड नई दिल्ली द्वारा उन्हें हृदय चिकित्सा के क्षेत्र में लाइफ टाइम अचिवमेंन्ट अवार्ड दिया गया है जिससे स्पस्ट होता है कि सेवा कितना महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही साथ ही संस्थान की रेडियोलॉजी विभाग की डा0 रत्नी गुजराज को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में उ0प्र0 रेडियोलाजिकल इमेजिंग एसोसिएसन द्वारा चुना गया।
हमे गर्व है कि विवेकानन्द अस्पताल न केवल एक सेवा अस्पताल है जहाँ रियायती दरों पर सर्वोत्तम सेवा चिकित्सा मिलती है बल्कि जीव सेवा ईश्वर सेवा को मानती है। उन्होंने कहा कि 500 शय्या-विशिष्ट दातब्य अस्पताल एन.ए.बी.एच. तथा एन.ए.बी.एल. राष्ट्रीय स्वीकृति के साथ यह संस्था अपनी सेवा निरन्तर जारी रखा है.

स्वामी मुक्तिनाथानन्द ने संस्था के सभी कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को  आह्वान किया कि भारत माता को आगे बढ़ाने के लिए स्वामी विवेकानन्द का पदांक अनुसरण करें.

स्वामी जी ने श्री रामकृष्ण, श्री माँ सारदा, स्वामी विवेकानन्द एवं भारत माता के चरणों में आशीर्वाद प्रार्थना करते हुए स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सबको बधाइयाँ एवं अभिनन्दन ज्ञापन  किया.

Amit Kumar chawla

अमित कुमार चावला भारत संवाद न्यूज़ के लखनऊ के संवाददाता हैं. अमित कुमार चावला वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं. अमित कुमार चावला पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!