
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
विद्यार्थियों ने मिट्टी के गणेश जी बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पर्यावरण संरक्षण और विषाक्तरसायन मुक्त
भारत संकल्पना के तहत शासकीय उमावि दुपाड़ा में 574 विद्यार्थियों के साथ शुभेच्छा फाउंडेशन के मार्गदर्शन में मिट्टी के गणेश प्रतिमा बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।ज्ञातव्य हे कि नई शिक्षा नीति के तहत स्थानीय कला संवर्धन को प्रेरित करने हेतु कहा गया हे,जिस कड़ी में आज संस्था शासकीय उमावि दुपाड़ा में मिट्टी के गणेश प्रतिमा बनाने लिए प्रोत्साहन करने हेतु शुभेच्छा फाउंडेशन से श्रीमती बिंदु ठोंमरे कार्यकर्ता एवं पर्यावरण विद जितेंद्र ठोंमरे द्वारा विद्यालय के इको क्लब के माध्यम से मिट्टी मंगवा कर उन्होंने गणेश प्रतिमा बनाने की पूरी प्रक्रिया छात्र-छात्राओं के सामने प्रदर्शित की जिससे प्रेरित होकर विद्यार्थियों ने स्वयं ही भाग लेकर देखते ही देखते मिट्टी के सुंदर गणेश जी की 78 प्रतिमाएं बनाकर सबको मोहित कर लिया एवं पर्यावरण संरक्षण एव संवर्धन का संदेश दिया इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य राअना सिद्दीकी ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण संवर्धन एवं आने वाले भविष्य को संवारने की छात्र-छात्राओं से अपील की एवं मिट्टी के गणेश जी का महत्व बताया साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आशीष जोशी के मार्गदर्शन में उपरोक्त इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा की एक्टिविटी आयोजित की गई इन्होंने बताया कि मिट्टी की गणेश जी बनाने के अनेक लाभ हैं प्रतिमा में सिंदूर बेलपत्र और अन्य पौधों के बीच लगाकर हम पौधारोपण को भी बढ़ावा दे सकते हैं इसी कड़ी में वरिष्ठ शिक्षक श्री जगदीश चंद्रपाल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में हम चाइना से आयातित मूर्तियों का प्रयोग कर हमारे परिवेश को नष्ट कर रहे हे,जबकि हम इस तरह की गतिविधि अपने आसपास क्रियान्वित करेंगे तो निश्चित तौर पर हमारी स्थानीय कला संवर्धन और मजबूत होगा,साथ ही कहा कि मिट्टी के गणेश जी अपने घर पर पुराने टूटे-फूटे बड़े बर्तनों में मिट्टी के गणेश जी का विसर्जन करेंगे तथा इसमें जो हमने बीज लगाया है वह अंकुरित होकर बड़ा पेड़ बन जाएगा इससे हमारा परिवेश भी हरा भरा लेगा और पर्याप्त ऑक्सीजन भी रहवासियों को प्राप्त होगी एवं पर्यावरण को भी काफी हद तक लाभ होगा इस मौके पर जितेंद्र ने भी छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया का संदेश हमें सामूहिक रूप के प्रयास से देना चाहिए हमने विगत कई दिनों से इको फ्रेंडली गणेश बनाने की मुहिम पूरे जिले चल रही है कई विद्यालयों में जाकर हम छात्राओं को मिट्टी के गणेश जी बनाना सिखा रहे हैं छात्र उत्साह से भाग ले रहे हैं जिससे पर्यावरण का संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा और छात्र-छात्राओं में कलाकृति सीखने के प्रवृत्ति भी बड़ेगा
इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का विधिवत संचालन शिक्षक जगदीश चंद्रपाल ने किया आभार विद्यालय के शिक्षक अखिलेश सोनी ने माना