
विद्यार्थी परिषद ने स्वाधीनता दिवस पर , भारत माता की आरती की
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
राजोद – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई राजोद द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सदर बाजार राजोद में भारत माता की आरती का आयोजन किया गया अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गौरव साहू ने बताया स्वाधीनता दिवस यह दिन न केवल हमारे देश के इतिहास में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमें अपने देश के प्रति प्रेम और समर्पण की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है यह
केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि हमारी पहचान और गर्व का प्रतीक है
स्वाधीनता हमें उपहार में नहीं मिली है , बल्कि इस स्वाधीनता को प्राप्त करने के लिये , गुलामी की बेड़ियों में जकड़ी माँ भारती को स्वाधीन कराने के लिए , अपनी मातृभूमि के लिए वीर महापुरुषों ओर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का सर्वस्व बलिदान कर दिया
इस दिन, हमें उनकी महानता और वीरता को याद करना चाहिए, ताकि हम उनके संघर्षों को समझ सकें और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प ले सकें। हमारे देश की आज़ादी का मार्ग बहुत कठिन था, लेकिन हमारे पूर्वजों ने उसका सामर्थ्य और संकल्प दिखाया
हम माँ भारती की सेवा करते हुए, अपनी निष्ठा और समर्पण भावना से भारत की एकता, सुरक्षा, अखंडता बनाने के अपने संकल्प को दोहराएं
भारत माता की आरती में बड़ी संख्या में विद्यार्थी , गौरीशंकर महिला मंडल , ग्रामीणजन व अभाविप के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे