
वीर शिरोमणि दुर्गादासजी की जयंती मनाई , सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी पर्व पर

संवाददाता राहुल सिंह चौहान
बदनावर – क्षत्रिय राठौड़ (तेली) समाज द्वारा आज वीर शिरोमणि दुर्गादास जी की 387 वीं जयंती राठौड़ समाज धर्मशाला में धूमधाम से मनाई गई
जिसमें तहसील क्षेत्र के समाजजन व मातृ शक्ति उपस्थित हुई शुरू में दुर्गादासजी के चित्र पर माल्यार्पण किया
उसके पश्चात आगामी वर्ष में बसंत पर्व पर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श कर ओमप्रकाश राठौड़ (टंकी) को सर्वानुमति से सामूहिक विवाह सम्मेलन का अध्यक्ष बनाया गया विवाह सम्मेलन नए साल में 4 फरवरी को स्थानीय होती मैरिज गार्डन में सम्पन्न होगा
आगामी दिनों में नवीन कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष राजमल राठौड़, छगनलाल राठौड़, संरक्षक जगदीश राठौड़, समाज अध्यक्ष राधेश्याम राठौड़, तेलघानी बोर्ड के विधानसभा प्रतिनिधि नरेंद्र राठौड़, पार्षद भारती राठौड़, शंकरलाल राठौड़, मूलचंद राठौड़, मुकेश राठौड़, शंकरलाल राठौड़, जगदेव राठौड़, पूर्व अध्यक्ष नारायण राठौड़, पवन राठौड़, कैलाश राठौड़, योगेश राठौड़, पप्पू राठौड़, कपिल राठौड़, गौरव राठौड़, आदि समाजजन मौजूद थे जानकारी मीडिया प्रभारी मोहित राठौड़ ने दी