
वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित।
सरस्वती शिशु मंदिर बड़ा मलहरा में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न।
बड़ा मलहरा//स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल 2025 के उपलक्ष्य में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनागर के प्राचार्य ओ.पी. पवया उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निरीक्षक श्रद्धा शुक्ला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व आचार्या श्रीमती भुवनेश मिश्रा और हरिशंकर असाटी तथा बुंदेलखंड बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष महेश डेवडिया, व्यवस्थापक सीताराम असाटी, सह-व्यवस्थापक स्वर्णलता सोनी एवं प्रमोद कुमार जैन सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
विद्यालय प्राचार्य राजेंद्र गर्ग व समिति सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग के परीक्षा प्रभारी दिलीप कुमार सोनी ने कक्षा शिशु अरुण से पंचम तक तथा माध्यमिक विभाग के प्रभारी धनप्रसाद राजपूत ने छठवीं से दसवीं तक के टॉपर्स की घोषणा की। उपस्थित अतिथियों ने शील्ड प्रदान कर विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
कक्षा 10वीं में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में 10वां स्थान प्राप्त करने वाली बहिन अगम्या शुक्ला को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दसवीं कक्षा के विषय विशेषज्ञ आचार्यों को भी उनके उत्कृष्ट शिक्षण कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
सम्मानित आचार्यगण,हिंदी मनोज तिवारी,गणित रविंद्र तिवारी,सामाजिक विज्ञान वीणा राजा, राजेंद्र गर्ग,संस्कृत,कृष्णा राजा,अंग्रेजी रोहित गुप्ता,विज्ञान अमित विरथरे
मुख्य अतिथि श्री पवया ने विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा दी और संस्था के लिए ₹5,000 की सहयोग राशि प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं निरीक्षक श्रद्धा शुक्ला ने विद्यार्थियों को व्यसन से दूर रहने और सोशल मीडिया के खतरों से सचेत रहने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम के अंत में व्यवस्थापक सीताराम असाटी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, आचार्यगण, अभिभावकगण और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।