
वाराणसी समाजसेवी राजकुमार श्रीमाली के पौत्र का बरही समारोह संपन्न।
सावंदाता विवेक सिनहा
भारत सवांद न्यूज़
वाराणसी उत्तरप्रदेश
वाराणसी। दिनांक 17 अगस्त, श्री दयानंद बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक, श्रीमाली सभा के जिला महामंत्री व समाजसेवी राजकुमार श्रीमाली व धर्मपत्नी सुमन लता के सुपुत्र पवन सैनी एवं धर्म पत्नी शीतल सैनी के पुत्र जन्मेजय सैनी का बरही समारोह लेढूपुर स्थित आवास पर धूमधाम से मनाया गया।
उक्त मौके पर जिला महामंत्री राजकुमार श्रीमाली ने कहा कि मां गंगा के गोद में तथा बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से जन्मे पौत्र के बरही समारोह में शामिल होकर माली समाज के एवं शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने जच्चा-बच्चा को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयुक्त श्री माली महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सैनी, जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार सैनी उर्फ बबलू, पत्रकार आनंद सिंह अन्ना, विद्यालय प्रधानाचार्य संजय कुमार सैनी, बाबूलाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद, हौसला प्रसाद सिंह, नीलम, सोनम, जिंदो देवी, रविंद्र प्रसाद सैनी, बनारसी लाल सैनी, अमर सैनी, अनु सैनी, रुद्र सैनी, छोटू सैनी, लक्ष्मण मधुकर, रंगीला सैनी, दीपक सैनी, अविनाश एवं विद्यालय के अध्यापक अबरार सर, स्नेहलता श्रीवास्तव, दीपशिखा, ममता, प्रीति, लक्ष्मी, आजाद सहित अनेकों लोग शामिल रहे।