वाल्मीकी समाज अराध्य गोगा जी महाराज का छडी निशान की पूजा अर्चना का शुभारम्भ हुआ*
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
आष्टा – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण माह में वाल्मीकी समाज अराध्य गुरु गोरखनाथ जी के आशीर्वाद लोक देव जाहर वीर गोगा जी महाराज की छडी निशान पूजा अर्चना वाल्मीकी समाज के समाजजनों द्वारा चार स्थानों पर की जाती है छडी निशान संरक्षक राहुल वाल्मीकी द्वारा बताया गया की वाल्मीकि दल आष्टा, हाथीखाना दल आष्टा, गोगा जी दल डाबरी , वाल्मिकी गोगा जी दल डाबरी चारो स्थानों पर गोगा जी महराज की पूजा अर्चना होती है जिसमें आशीष भगत पूरे सवा माह अखंड उपवास करते हैं वहीं सतीश भगत, अनिल भगत, आशीष भगत डाबरी चार भगत है, और सभी वाल्मीकि समाज गोगा भक्त पूरे सवा माह नंगे पांव रखकर उपवास करते है इस वर्ष वाल्मीकि दल आष्टा का अध्यक्ष ध्रुव तंम्बोली ,उपाध्यक्ष ध्रुव चंदेल, हाथि खाना दल अध्यक्ष शुभम सारवान उपाध्यक्ष अमित सांगते ग्राम डाबरी अध्यक्ष बनवारी लाल पंवार, मोहन लाल भीलखेड़ी , जीवन करोसिया , प्रकाश करोसिया है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी के अगले दिन गोगा नवमी पर वाल्मिकी समाज द्वारा भव्य चल समारोह गोगा जी महराज छडी निशान के साथ आष्टा नगर में निकाला जाएगा !