
भरथना (इटावा)।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भरथना थाने में नवागत थाना प्रभारी विक्रम सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान प्रतिनिधियों ने थाना परिसर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह को शॉल ओढ़ाकर, फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
व्यापारियों ने स्वागत समारोह के दौरान आशा व्यक्त की कि नवागत थाना प्रभारी के नेतृत्व में भरथना नगर की कानून-व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और आमजन की सुरक्षा को लेकर जो उम्मीदें हैं, वह विक्रम सिंह जैसे अनुभवी और सुलझे हुए अधिकारी के रहते पूरी होंगी।
व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि भरथना नगर की जनता तथा व्यापारी वर्ग अपने आप को पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि भविष्य में भी थाना स्तर पर सहयोग और पारदर्शिता का यही माहौल बना रहेगा।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री विवेक पोरवाल, जिला प्रभारी रवि पोरवाल छुन्नी, जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक दीक्षित, भरथना नगर अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल रज्जन सहित व्यापार मंडल के अनेक पदाधिकारी और स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।