
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने भरथना सीओ को किया सम्मानि
भरथना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली, जिम्मेदार नेतृत्व और जनहित में किए जा रहे प्रयासों को लेकर विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर उन्हें शॉल ओढ़ाकर, फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया
व्यापारियों ने कहा कि अतुल प्रधान के नेतृत्व में भरथना क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है, अपराध पर नियंत्रण बना है और आम जनमानस के साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी स्वयं को पूरी तरह से सुरक्षित और संरक्षित महसूस कर रहा है। उनके व्यवहार में पारदर्शिता, तत्परता और संवेदनशीलता देखने को मिलती है, जो आज के समय में एक अधिकारी की विशेष पहचान बन चुकी है।
पदाधिकारियों ने बताया कि बाजारों में पुलिस की सतर्कता और क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सीओ स्तर से समय-समय पर जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे वास्तव में सराहना योग्य हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तरह से पुलिस और व्यापारी समाज के बीच विश्वास और सहयोग का माहौल लगातार बना रहेगा।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री विवेक पोरवाल, जिला प्रभारी रवि पोरवाल छुन्नी, जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक दीक्षित, भरथना नगर अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल रज्जन सहित कई सम्मानित व्यापारी एवं संगठन के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर क्षेत्र की सुख-शांति और प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प भी लिया।