Uncategorized

उत्कृष्ट विद्यालय का साइकिल वितरण कार्यक्रम विवादों में उलझा।

बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा

उत्कृष्ट विद्यालय का साइकिल वितरण कार्यक्रम विवादों में उलझा।

बड़वाह। नगर के दारू गोदाम स्थित उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम प्रोटोकॉल विवाद का शिकार हो गया। आमंत्रित अतिथियों के पहुंचने से पहले ही कार्यक्रम शुरू कर दिए जाने पर नाराज नेताओं ने बहिष्कार कर दिया। इस घटनाक्रम ने भाजपा की गुटबाजी को भी उजागर कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सचिन बिरला को आना था, किंतु वे अनुपस्थित थे। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला महामंत्री महिम ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र सुराणा, मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि धनलक्ष्मी शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, गणेश पटेल,सन्नी भाटिया, एवं पार्षदगण को अतिथि बनाए जाने की सहमति दी थी।

स्कूल प्राचार्य ने सभी को आमंत्रित भी किया, लेकिन विवाद तब खड़ा हुआ जब नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला महामंत्री महिम ठाकुर और अन्य अतिथियों का इंतजार किए बिना ही साइकिल वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया। सूचना मिलने पर नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता बीच रास्ते से ही लौट गए, जबकि जिला महामंत्री महिम ठाकुर अन्य नेताओ के साथ विद्यालय पहुंचे और नाराजगी जाहिर की। नेताओं ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन और आमंत्रित अतिथियों का अपमान बताया।

इस संबंध में प्राचार्य राठौर ने स्पष्ट किया कि उन्हें जो सूची मिली, उसी के आधार पर सभी को बुलाया गया था। विधायक प्रतिनिधि के रूप में धनलक्ष्मी शर्मा समय पर पहुंच गई थीं, जबकि अन्य अतिथि देर से आ रहे थे। जो अतिथि आ गए थे, उन्होंने शीघ्र कार्यक्रम करने का आग्रह किया, इसलिए वितरण प्रारंभ कर दिया गया।

विधायक सचिन बिरला ने भी माना कि उन्होंने सभी को आमंत्रित करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा – “यदि प्राचार्य ने बिना प्रतीक्षा किए कार्यक्रम कर दिया है तो यह गलत है, मैं उनसे बात करूंगा।”

जिला महामंत्री महिम ठाकुर एवं मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर के प्रथम नागरिक, संगठन पदाधिकारी और सांसद प्रतिनिधि का अपमान किया गया है। “यदि इंतजार करना संभव नहीं था तो फिर आमंत्रण देने की जरूरत ही नहीं थी।” वहीं मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का समय 12 बजे का था, किंतु टेंट ही 12:30 बजे लगा। इसी कारण वे कुछ देर से पहुंचे, लेकिन तब तक कार्यक्रम निपटा दिया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भी कहा कि विधायक से हुई बातचीत में उन्होंने उन्हें अतिथि के रूप में भाग लेने को कहा था। “थोड़ा लेट होने पर मुझे रास्ते में ही मालूम पड़ा कि कार्यक्रम हो चुका है। प्राचार्य को इंतजार करना चाहिए था। इस प्रकार संगठन से जुड़े लोगों का अपमान उचित नहीं।” उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि उत्कृष्ट विद्यालय में कोई कार्यक्रम होगा तो वे वहां का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे।

कुल मिलाकर, अनजाने में ही सही, यह कार्यक्रम भाजपा की गुटबाजी का शिकार बन गया।

कुलदीप सिंह अरोरा

कुलदीप सिंह अरोरा भारत संवाद न्यूज़ के बड़वाह तहसील के संवाददाता हैं.कुलदीप सिंह अरोरा वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!