
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
30.08.2025 को जिला जेल शाजापुर में जिला आयुष अधिकारी जिला शाजापुर एवं मुस्कान मानव सेवा समिति जिला उज्जैन के द्वारा आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला जेल शाजापुर पर 30 अधिकारी/ कर्मचारियों एवं जेल में परिरुद्ध 116 पुरुष एवं 10 महिला कुल 126 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की गई। उक्त आयुष स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सीमा बडिया, आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉ. दिनेश गुर्जर, आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉ. दिव्या दुबे, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, श्री बी. एस. हानोटिया, फार्मासिस्ट, अशोक चौधरी, फार्मासिस्ट, मो रईस मंसूरी फार्मासिस्ट सहित पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित होकर जांच उपचार किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री डी. के. पगारे एवं उप अधीक्षक एस. के. मण्डलेकर सहित समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा।*