रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
भरथना: थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्रैक्टर चलाने के रुपए मांगने को लेकर ट्रैक्टर चालक के साथ एक महिला समेत छह लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिस पर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
क्षेत्र के गांव तुरैया की सुषमा पत्नी नीरज ने अपने ही गांव के ब्रजराज, हरलाल, रणवीर, मुकेश, रीमा तथा सौरभ पर आरोप लगाया है कि नामजदों ने 4 अगस्त की रात करीब आठ बजे एक राय होकर मेरे पति के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।