
Uncategorized
थाना नौगांव पुलिस ने ग्राम बिलहरी अंतर्गत धार्मिक स्थल में प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वाले आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलहरी के एक मंदिर में प्रतिमा को क्षति पहुचाने संबंधी पुजारी लक्ष्मी नारायण की रिपोर्ट पर थाना नौगांव में भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। क्षेत्र में भ्रमण करने वाले संदिग्ध के सम्बन्ध जानकारी एकत्र की गई।
पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी छोटेलाल अहिरवार पिता मुन्नीलाल अहिरवार निवासी ग्राम बिलहरी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त हथोड़ा बरामद किया गया। विधिवत कार्यवाही की जा रही है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।