
थाना लवकुश नगर पुलिस ने “नशा मुक्ति अभियान” के तहत थुराटी रोड से 60 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
आरोपी राजू राजपूत अवैध शराब के मामले में पूर्व से लिप्त
नशा मुक्ति अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा विगत महीनों में एनडीपीएस में 78 प्रकरण एवं आबकारी में 2000 से अधिक प्रकरण दर्ज किये गए हैं। 52 कुंतल से अधिक अफीम के पौधे, 1000 किग्रा से अधिक गांजा, 5 सैकड़ा से अधिक शीशी नशीली सिरप, दो-दो सैकड़ा से अधिक नशीली टैबलेट, इंजेक्शन, 15000 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त की गई है।
थाना लवकुश नगर पुलिस को विगत दिवस क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध शराब की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम थुराटी रोड किशनपुरा तिगेला पहुंची, संदेही दो प्लास्टिक की केन लिए खड़ा था जिसकी जांच की गई। केन में अवैध कच्ची शराब पाई गई। अवैध कच्ची शराब मात्रा करीब 60 लीटर जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपी राजू राजपूत पिता कुंवरलाल राजपूत निवासी ग्राम किशनपुरा थाना लवकुश नगर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी अवैध शराब के मामले में पूर्व से लिप्त है, अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लवकुशनगर निरीक्षक अजय अम्बे, एएसआई दीवान सिंह, आर राहुल चौहान, सतीश सिंह, सूरज शर्मा, पंकज यादव, कुलदीप सेन, उदय सिंह, मंगल यादव, उमेश वर्मा, महिला आर. गीता सिंह की भूमिका रही।