थाना चंदला पुलिस ने ग्राम कंचनपुर में जुआ के फड़ में मारा छापा, 4 जुंवारी गिरफ्तार, ₹8100 नगद राशि बरामद
छतरपुर पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खेलने वालों एवं संचालन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। विगत रात्रि थाना चंदला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम संबंधित स्थान पर पहुंची। ग्राम कंचनपुर में एक घर के सामने रोड में जुवें के फड़ में 4 जुआरी जुआ खेलते मिले, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जुवे के फड़ व जुआरिओं से 8100 रूपये एवं ताश के पत्ते बरामद किए गए। पकड़े गए 4 अभियुक्तों 1. मुकेश सिसोदिया पिता सुखलाल सिसोदिया निवासी ग्राम कंचनपुर थाना चंदला 2. धर्मेंद्र श्रीवास पिता पन्नालाल श्रीवास निवासी चंदला 3. सरफराज अंसारी पिता मोहम्मद समीर अंसारी निवासी चंदला 4. सुरेश लकसूमन पिता लकसूमन कुराडे निवासी छतरपुर के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गयी। विवेचना कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदला निरीक्षक उदयवीर सिंह तोमर, चौकी प्रभारी बछौन उप निरीक्षक सुरेंद्र मरकाम, सहायक उप निरीक्षक के एल वर्मा, आरक्षक कुलदीप, छोटेलाल, प्रवीण, अतुल की भूमिका रही।