
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत* एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम मालवीय* के निर्देशन में जिले में स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत थाना अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।थाना स्तर पर थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि स्थायी वारंटी दिनेश पिता अमर सिंह निवासी बेगमखेड़ी, हाल मुकाम रंथभंवर, वर्तमान में अपने ससुराल ग्राम रंथभंवर में रह रहा है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु टीम तत्काल पोलायकलां, सुंदरसी होते हुए ग्राम रंथभंवर रवाना हुई। वहाँ पहुँचने पर जब पुलिस दल ने ससुराल के घर में दबिश दी, तो आरोपी दिनेश पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ा गया। आरोपी को राहगीर पंचान के समक्ष विधिवत रूप से गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अवंतीपुर बडोदिया उपनिरीक्षक घनश्याम बैरागी, सउनि जगदीश प्रसाद, प्रधान आरक्षक 24 राजेश जाट एवं आरक्षक 156 कमलेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।