
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
तेज बारिश से राहत मिलेगी। शाम को आधे घंटे तक हुई झमाझम बारि
शुक्रवार शाम को फिर मौसम बदला और असमान पर बादल छा गए। इस दौरान पूरे शहर में आधे घंटे से भी अधिक समय तक झमाझम बारिश जारी रही। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि आगामी दिनों मंे भी बारिश की संभावना बनी हुई है। यदि इसी तरह का सिस्टम सक्रिय रहा तो जलसंकट की समस्या से राहत मिल जाएगी।