
स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय महाविद्यालय में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय महाविद्यालय में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा
बड़वाह – आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़वाह शासकीय महाविद्यालय का आंगन एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेगा। महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के तत्वावधान में 100 फीट ऊंचा भव्य राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जो नगर की लगभग सभी इमारतों से स्पष्ट दिखाई देगा।
इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सचिन बिरला, जिला अध्यक्ष नंदा ब्राह्मण तथा अन्य जनप्रतिनिधि ध्वजारोहण करेंगे। तिरंगे के शीर्ष पर एयर ट्रैफिक हेतु विशेष लाइट लगाई जाएगी, जिससे यह रात में भी जगमगाएगा। साथ ही, आकाशीय बिजली से सुरक्षा हेतु तड़ित चालक (लाइटनिंग अरेस्टर) भी लगाया गया है।
जन भागीदारी समिति अध्यक्ष जितेंद्र सुराणा ने बताया कि झंडे का डंडा 15 क्विंटल (लगभग डेढ़ टन) वजनी है, जिसे मजबूत बनाने के लिए 12×12 फीट का 3 फीट ऊंचा फाउंडेशन तैयार किया गया है। ध्वज का आकार 20×30 फीट का होगा। यह खरगोन जिले में पहली बार होगा जब इतना ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 10:30 बजे ध्वजारोहण के साथ महाविद्यालय परिसर को विशेष रूप से सजाया जाएगा। श्री सुराणा ने नगरवासियों, विद्यार्थियों और आमजन से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें।
बैठक में अध्यक्ष जितेंद्र सुराणा के साथ रमेश विजयवर्गीय, गणेश चौधरी, रवि एरन, सुनील जायसवाल, राजू राठौर सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।