
सिवनी — 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा देशभक्ति पर आधारित प्रसिद्ध फिल्म “लक्ष्य” की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2025 को शाम 7 बजे स्थानीय फुटबॉल स्टेडियम में होगा।
फिल्म “लक्ष्य” का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया है और इसमें देशभक्ति, साहस और आत्म-खोज की प्रेरणादायक कहानी को दर्शाया गया है। इस स्क्रीनिंग का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं और नागरिकों में देशप्रेम की भावना को और प्रगाढ़ करना है।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ सांय 7 बजे फुटबॉल स्टेडियम अवश्य उपस्थित हों और देशभक्ति के इस सिनेमाई अनुभव का आनंद लें।