
स्वतंत्रता दिवस की उमंग, एनटीपीसी खरगोन के संग!*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/एनटीपीसी खरगोन परिसर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। लोगों ने ‘सौर्य क्रीड़ांगन’ में एकत्र होकर देशभक्ति की भावना के साथ इस विशेष अवसर को मनाया।
दिन की शुरुआत स्टेशन परिसर में सेवा भवन पर श्री वी. मोहन, महाप्रबंधक (O&M) और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई।
मुख्य समारोह की शुरुआत एनटीपीसी खरगोन के व्यवसाय प्रमुख, श्री शुभाशीष बोस द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। बाल भवन के विद्यार्थियों ने ध्वजारोहण के समय राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इसके बाद श्री बोस द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
अपने संबोधन में श्री शुभाशीष बोस ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और एनटीपीसी के गौरवशाली इतिहास तथा देश के विकास में इसकी भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने खरगोन ताप विद्युत परियोजना की कुछ सफल पहलों की जानकारी भी दी। इसके पश्चात आकाश में तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़े गए।
इसके बाद अहिल्या महिला मंडल, नन्हे कदम, बाल भवन, बीबीपीएस, सीआईएसएफ और पीएवी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि श्री सुभासिस बोस, व्यवसाय प्रमुख खरगोन, श्री वी. मोहन, महाप्रबंधक (O&M), श्री अमित कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेन्स) तथा अन्य सम्माननीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। इनमें बीयूएच मेरिटोरियस अवार्ड्स, 5एस अवार्ड्स आदि शामिल थे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। परेड कमांडरों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ट्रॉफियां दी गईं।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एनटीपीसी खरगोन ने देश के सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।