
स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
लाबरिया – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया में 79 वे स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन कर झंडा वंदन प्राचार्य लाभु चारण द्वारा किया गया तत्पश्चा गांव में प्रभात फेरी निकालकर ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच मेनाबाई ओसारी द्वारा ध्वजारोहणकर किया गया इसके पश्चात स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रमेश औसारी विशेष अतिथि उप सरपंच नारायण मारू भट्ट मंचासीन भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण मारू ,राजू खींची, आशीष जैन व शिक्षक गण एवं गांव के गण मन नागरिक गण की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया
तत्पश्चा दिलीप गेहलोद द्वारा टॉपर बच्चों को प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी गई कि 12 वी में 3 छात्र छात्राओं सिद्धार्थ मारू , दिव्या मारू ,खुशबु गोठवाल को लैपटॉप की 25000 राशि खाते में जमा हो गई है
दो छात्र छात्राओं सिद्धार्थ मारू और दिव्या मारू के खाते में स्कूटी की राशि प्राप्त होने वाली है
इस वर्ष के 100% परिणाम के लिए संस्था के प्राचार्य श्री लाभु चारण को प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा किला मैदान जिला स्तरीय कार्यक्रम में आज सम्मानित किया गया
12 वी में 40 छात्र छात्राएं 10 वी में 52 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए 10 वी में 15 छात्र छात्राओं के 75% से अधिक अंक प्राप्त किए
इस अवसर पर संस्था के अश्विनी शर्मा ,शशि परमार, राहुल शर्मा, अम्बा मीणा , माधुरी द्विवेदी, राकेश अंकन, माध्यमिक विद्यालय लाबरिया से पीयूष त्रिपाठी, कैलाश दायमा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
कार्यक्रम का संचालन हिना मिस्त्री ने किया आभार सुधा बोरासी ने माना