
स्वदेशी ही समाधान है -स्वावलम्बन ही सशक्त भारत की राह है …..
स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वाबलम्बी भारत के तत्वाधान मे विचार वर्ग का आयोजन किया गया






छतरपुर,स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा छतरपुर के कंचन भवन में विचार वर्ग का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी भावना को प्रोत्साहित करना, स्वावलंबन अभियान को गति देना और नये सदस्यों को संगठन की कार्यपद्धति से परिचित कराना था।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक गुरु प्रसाद अवस्थी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जे पी शाक्य प्राध्यापक महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,विष्णु दत्त चतुर्वेदी प्रांत कृषक कार्य , M K श्रीवास (सैडमैप कोर्डिनेटर )गिरीश गौतम (जिलाध्यक्ष लघु उद्योग ) दीपक तिवारी (विभाग संयोजक- स्वदेशी जागरण मंच ) ने सभा को सम्बोधित किया,
स्वदेशी भावना और राष्ट्र प्रेरणा पर आधारित अपने उद्बोधन में स्वदेशी जागरण मंच के गुरु प्रसाद अवस्थी ने ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और महिलाओं की भागीदारी के माध्यम से राष्ट्र निर्माण पर बल दिया।
जे पी शाक्य ने स्वदेशी जागरण मंच की कार्यपद्धति और गुणों पर प्रकाश डाला। योजना कैसे बनाएं, इस पर मार्गदर्शन दिया। गिरीश गौतम ने भारत को आंतरिक रूप से सशक्त बनाने, सामाजिक सद्भाव, पर्यावरण संरक्षण, और नागरिक कर्तव्यों के पालन के महत्व पर प्रकाश डाला।
स्वावलंबी भारत अभियान विषय पर जिला समन्वयक स्वावलम्बी भारत अभियान योगेश अग्रवाल और दीपक तिवारी बिभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच ने बेरोजगारी के समाधान हेतु किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष सुधीर जैन ने लघु एवं कुटीर उद्योगो को अधिकाधिक स्थापित करने पर जोर दिया,
कार्यक्रम के चर्चा के प्रमुख बिंदु आगामी स्वदेशी मेले की योजना एवं तैयारियां, संगठन का विस्तार, स्वदेशी सुरक्षा – विदेशी कम्पनियो का बहिष्कार इत्यादि प्रमुख रहे,
आयोजन मे जिले के समाजसेवी संगठनों के सदस्य एवं अनेक गणमान्य नागरिक एवं महिला शक्ति की उपस्थिति रही, समाज मे उत्कर्षठ कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया,