
स्थान: जान राय टोरिया मंदिर, छतरपुर अवसर: श्रावण मास का अंतिम सोमवार
श्रद्धा का सैलाब, सेवा का संगम – जान राय टोरिया मंदिर में महंत व पत्रकार ने बांटा प्रसाद
छतरपुर जिले के ऐतिहासिक जान राय टोरिया मंदिर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आस्था का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
सुबह से ही मंदिर परिसर में शिवभक्तों की लंबी कतारें लग गईं, जो भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक व दर्शन हेतु उमड़ पड़ीं।
जहां एक ओर श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पुण्य अर्जित कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर मंदिर के महंत कल्लू महाराज और पत्रकार पुष्पेंद्र तिवारी ने स्वयं प्रसाद वितरण कर सेवा धर्म का निर्वहन किया।
पूरे दिन मंदिर परिसर भक्ति, श्रद्धा और सेवा की त्रिवेणी में डूबा रहा।
दूर-दराज के गांवों से आए ग्रामीण परिवारों ने पूरे श्रद्धा भाव से दर्शन कर, सावन के इस अंतिम सोमवार को आध्यात्मिक अनुभव से सराबोर किया।
महंत व पत्रकार द्वारा सादगी और आत्मीयता से किया गया प्रसाद वितरण श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहा — जिसने सेवा, समर्पण और सहयोग की मिसाल पेश की।
जान राय टोरिया मंदिर की यह परंपरा वर्षों से न केवल शिवभक्ति की जीवंत मिसाल है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सांस्कृतिक पहचान का केंद्र भी बनी हुई है।