
सनावद पुलिस द्वारा पलक झपकते ही पर्स एवं बैंग चोरी करने वाले आरोपी से 1,20000 /- रुपये जप्त किये गये ।
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा थाना क्षेत्रो में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना एवं अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति शकुंतला रूहल के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना सनावद अंतर्गत थाना सनावद में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के निर्देशन मे सनावद थाना प्रभारी श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे मोटक्का चोराहा से चोरी करने वालें के विरूद्ध कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 04.08.25 को फरियादी राकेश पिता अनोकचन्द दोगाया उम्र 42 साल निवासी ढसगांव सनावद ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं ग्राम ढसगांव रहता हुं खेती करता हुं मैने आज पारिवारिक जरुरत का सामान लेने हेतु सनावद आया था एवं अपने बैक खाते से आई डी बी आई बैंक शाखा सनावद से 1,20,000 रुपये निकालकर मोटक्का चौराहा पर अपनी मोटरसाईकिल खडी करके पैसे रखी थैली मोटरसाईकिल मे टांग कर मोटरसाईकिल अरविंद मेडिकल स्टोर के सामने खडी कर गांडी से निचे उतर कर दवाई गोली खरीदी पैसे दिये की अरविंद मेडिकल वाला चिल्लाया की तुम्हारी थैली लेकर एक व्यक्ति भाग रहा है तो मैने देखा की मेरी मोटरसाईकिल पर रखी पैसे ती थैली नही दिखी तो अरविंद मेडिकल वाले ने बोला की बस स्टेशन तरफ एक लडका थैली लेकर भागा है मैने बस स्टेशन व सराफा मे ढुंढा पर नही मिला अज्ञात व्यक्ति मेरे 1,20,000 रुपये थैली सहित चुला कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सनावद पर अप.क्र. 300/2025 धारा 303(2) बीएनएस का दण्डनीय पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मश्रुका की तलाश हेतु अलग अलग क्षेत्रों मे रवाना किये गये । थाना क्षेत्रो एवं अन्य जिले के मुखबिर मामूर किये गये। अज्ञात आरोपी की तलाश एवं मश्रुका की पतारसी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर द्वारा बताया गया कि अज्ञात आरोपी अर्जून पिता कालिया उर्फ काढा निवासी कडिया सासी का होना बताया । आरोपी अर्जून पिता कालिया उर्फ काढा निवासी कडिया सासी की तलास हेतु टीम पचोर , बोडा रवाना किया गया दिनाँक 09.08.25 को टीम को मुखबिर सूचना मिली की लेडिया खाल के नाले का पास आरोपी अर्जून पिता कालिया उर्फ काढा निवासी कडिया सासी अपने हाथ मे एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैली लिये है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचे जहाँ पर मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति अपने हाथ मे सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली लिये खडा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा भागते समय हाथ मे लिये थैली को पुलिया के पास झाडियो/घास मे फेक दिया । मौके पर ढुढने पर एक सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली मिलने पर चेक करते 500/- रुपये की दो गड्डी तथा 200/- रुपये की एक गड्डी कुल 1,20000/- रुपये जप्त किये गये ।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम:-निरंक
फरार आरोपियों के नामः-आरोपी अर्जून पिता कालिया उर्फ काढा निवासी कडिया सासी थाना बोडा जिला राजगढ
जप्त संपत्ती का विवरण:- नगदी 1,20000 /- रुपये ।
पुलिस टीम:-उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्रीमति अर्चना रावत के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में, सउनि संदीप कुशवाह, सउनि राजेश दिनकर , प्रआर. 940 रविन्द्र चौहान, आर. 103 श्रीकृष्ण बिरला, आर. 559 विनोद गौड , व अन्य थाना स्टॉफ एवं सायबर टीम का योगदान रहा ।