
सनावद में भगवान श्री देवनारायण जी का जन्म उत्सव मनाया धूमधाम से।
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद-नगर में श्री रेवा गुर्जर युवा सनावद में भगवान श्री देवनारायण जी का जन्म उत्सव मनाया धूमधाम से।संगठन द्वारा गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। श्री गुर्जर छात्रावास में भगवान श्री देवनारायण का पूजन और आरती की गई। छप्पन भोग लगाकर समाजजनों ने क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। ग्राम ढकलगांव की युवा कीर्तन मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ की संगीतमय प्रस्तुति दी गई साथ ही सुमधुर भजन कीर्तनो की प्रस्तुतियों दी गई जिस पर श्रद्धालु जमकर झूमे। इस अवसर पर श्री रेवा गुर्जर युवा संगठन के अध्यक्ष अनिल चोपड़ा,सचिव सुरेंद्र बिरला,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि इन्दर बिरला,नरेंद्र पटेल,महेंद्र चौधरी,सुरेश साद,महेन्द्र बिरला,अनिल चौधरी,महेश सामेंड़ीया,मनोज पटेल, लोकेंद्र चौधरी,विष्णु पटेल, कमलेश बिरला,दीपक सहित संगठन के सदस्य और समाजजन उपस्थित थे।