E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

सनावद-खरगोन रोड पुनः दुर्दशा का शिकार पहली बारिश में ही घटिया मरम्मत कार्य की खुली पोल

विधायक ने की जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद / वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के पश्चात तीन माह पूर्व जर्जर और क्षतिग्रस्त सनावद-खरगोन रोड की मरम्मत की गई थी। रोड की मरम्मत के बाद क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त था। किंतु पहली ही बारिश में रोड पर गड्ढे होने के कारण क्षेत्रवासियों की प्रसन्नता भी बारिश के पानी में बह गई है। करोड़ों रु खर्च कर किए गए रोड का मरम्मत कार्य बारिश के पानी में धुल गया है और सनावद-खरगोन रोड के हालात पहले जैसे ही बदतर हो गए हैं। लगभग 67 किमी लंबे सनावद-खरगोन रोड की मरम्मत का कार्य गुणवत्ताविहीन होने के कारण लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इस कारण क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पहली बारिश में ही सनावद-खरगोन रोड के रखरखाव और मरम्मत कार्य की पोल खुल गई है। जगह-जगह सड़क का डामर उखड़ गया है और सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं।डामर उखड़ने के कारण सड़क पर गिट्टी और चूरी फैली हुई है। इस कारण न केवल वाहन चालन में कठिनाई हो रही है अपितु बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं।

उधर विधायक सचिन बिरला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव,लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह,प्रमुख सचिव मप्र शासन भोपाल तथा मप्र सड़क विकास निगम के मुख्य अभियंता (संधारण) को पत्र लिख कर मप्र सड़क विकास निगम द्वारा कराए गए सनावद-खरगोन रोड के गुणवत्ताविहीन पेचवर्क और डामरीकरण कार्य की गहन जांच की मांग की है। विधायक ने पत्र में कहा है कि सनावद-खरगोन रोड के गुणवत्ताविहीन मरम्मत कार्य के कारण क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है।विधायक ने कहा कि सनावद-खरगोन रोड की हालत विगत 2-3 वर्षों में अत्यंत दयनीय हो गई थी और रोड की डामर उखड़ने के कारण जगह-जगह गढ्‌ढे हो गए थे। सनावद – खरगोन रोड बड़वाह विधानसभा क्षेत्र को खरगोन जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है और इस सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की है। सड़क की दयनीय स्थिति की ओर शासन का ध्यान आकर्षित कराने के उपरांत शासन ने इसी वर्ष फरवरी-मार्च माह में लगभग 12 करोड़ की राशि सड़क के पेचवर्क एवं डामरीकरण हेतु स्वीकृत की थी। मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा सड़क की मरम्मत हेतु टेंडर जारी किया गया था और इसी वर्ष मई-जून में सनावद से खरगोन तक 67 किलोमीटर लंबी सड़क का पेचवर्क और डामरीकरण कार्य शुरू किया गया था। सड़क की मरम्मत का कार्य माह मई-जून 2025 में पूर्ण हो गया था। किंतु सड़क की मरम्मत के तीन माह से भी कम समय में यह सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है और बड़े बड़े गड्‌ढे हो चुके हैं। इस कारण छोटे वाहनों को आवागमन में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।सनावद-खरगोन रोड मरम्मत के बाद मात्र तीन माह की अल्पावधि में खराब हो जाने से आम जनता में शासन की छबि पर विपरीत असर पड़ा है। समाचार पत्रों में सनावद-खरगोन रोड के मरम्मत कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की आशंका व्यक्त की गई है। क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने भी सड़क के मरम्मत कार्य में भारी भ्रष्टाचार की शिकायतें संज्ञान में लाई जा रही हैं। 

विधायक ने सनावद-खरगोन रोड की घटिया मरम्मत की जांच हेतु शासन से तकनीकी दल के गठन की मांग की है और घटिया मरम्मत कार्य के जिम्मेदार अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। विधायक ने यह भी मांग की है कि शासन के तकनीकी दल की देखरेख में सनावद-खरगोन रोड की पुनः गुणवत्तापूर्ण और टिकाऊ मरम्मत की जाए। विधायक ने कहा कि सनावद-खरगोन रोड की गुणवत्ताविहीन मरम्मत और जिम्मेदार अधिकारियों तथा ठेकेदार की लापरवाह के कारण शासन की छबि धूमिल हुई है। विधायक ने घटिया मरम्मत के जिम्मेदार ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की भी मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!