
सनावद के बहुचर्चित पशु बाजार ठेके की खुली नीलामी
नगरपालिका को मिलेगा पौने तीन करोड़ रु का राजस्व
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / सनावद नगर के बहुचर्चित पशु बाजार पंजीयन ठेके की विधिवत नीलामी शुक्रवार को संपन्न हुई। पशु बाजार पंजीयन ठेके की नीलामी की अंतिम बोली 2 करोड़ 75 लाख रु लगाई गई।
उल्लेखनीय है कि पांच माह पूर्व नगरपालिका परिषद ने परिषद की बैठक में पशु बाजार पंजीयन ठेका बिना नीलाम किए ही पिछले ठेके की 10 प्रतिशत राशि बढ़ाकर लगभग 1 करोड़ 36 लाख रु में पुराने ठेकेदार को देने का प्रस्ताव पास कर दिया था। लेकिन भाजपा के चार विपक्षी पार्षदों राजेश अंजने,गंगाभारती शर्मा,मानसिंह राठौर एवं पवन अरझरे ने बिना नीलामी के पशु बाजार पंजीयन ठेका पुराने ठेकेदार को दिए जाने के प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की थी और ठेके की नीलामी नियमानुसार कराने की मांग की थी। भाजपा पार्षदों की आपत्ति के बाद नगरपालिका प्रशासन ने सनावद पशु बाजार पंजीयन ठेके के प्रस्ताव पर रोक लगा दी और इस संबंध में राज्य शासन से अभिमत मांगा। नगरपालिका प्रशासन ने पशु बाजार पंजीयन ठेके की नीलामी का प्रकरण राज्य शासन को प्रेषित किया। विधायक सचिन बिरला और भाजपा के चार पार्षदों ने राज्य शासन से पशु बाजार पंजीयन ठेके के लिए नियमानुसार नीलामी प्रक्रिया अपनाने की मांग की। ताकि लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रही नगरपालिका को अधिकाधिक राजस्व प्राप्त हो सके। इस तारतम्य में राज्य शासन ने निर्णय देते हुए नगरपालिका प्रशासन को सनावद नगर का पशु बाजार पंजीयन ठेका देने के लिए विधिवत नीलामी प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश दिए। राज्य शासन में निर्देशानुसार शुक्रवार को पशु बाजार पंजीयन ठेके की नीलामी की प्रक्रिया नगरपालिका कार्यालय में शुरू की गई। नीलामी में 7 ठेकेदारों ने भाग लिया। नीलामी में प्रथम बोली 2 करोड़ 40 लाख,द्वितीय बोली 2 करोड़ 55 लाख एवं अंतिम बोली 2 करोड़ 75 लाख रु लगाई गई। अंतिम बोली 2 करोड़ 75 लाख रु पंछीराम रामलाल ने लगाई।
सनावद नगर के पशु बाजार पंजीयन ठेके की नियमानुसार नीलामी किए जाने का विधायक सचिन बिरला ने स्वागत किया है।विधायक ने कहा कि खुली नीलामी प्रक्रिया अपनाने के कारण नगरपालिका को पशु बाजार पंजीयन ठेके से अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी और आर्थिक संकट से जूझ रही नगरपालिका को राहत मिलेगी।
उधर नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता इंदर बिरला ने कहा कि पशु बाजार पंजीयन ठेके से प्राप्त राशि का उपयोग नगरपालिका कर्मचारियों को वेतन प्रदान करने एवं नगर के विकास कार्यों में किया जाएगा।