टॉप न्यूज़

समाज उत्थान समिति ने ग्रीन टेप अभियान के तहत रक्षा बंधन पर सफारी पार्क में पेड़ों को बांधी राखी

रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
इटावा। सफारी पार्क , इटावा में जनहित कारी संस्था “समाज उत्थान समिति” , इटावा द्वारा ग्रीन टेप अभियान के तहत रक्षाबन्धन पर्व पर सफारी पार्क में डॉ० अनिल पटेल (आई एफ एस) – निदेशक – इटावा सफारी पार्क के साथ परिजात व अन्य पेड़ो में राखी बांध कर लोगों को पेड़ों की रक्षा का संकल्प दिलाया।

इस अभियान में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा बैडमिन्टन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने भी संकल्प लेते हुए पेड़ो को अपना जीवन रक्षक मानते हुए उनमें राखियाँ बांधी।
सफारी निदेशक डॉ० अनिल पटेल (आईएफएस) ने पेड़ो की रक्षा के लिए चलाये जा रहे ग्रीन टेप अभियान के संस्थापक डॉ० हरीशंकर पटेल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि हम – सभी को खुले मन से ग्रीन टेप अभियान से जुड़कर अपने बेटे की तरह पेड़ो का लालन – पालन करना चाहिए।

अजय वर्मा – प्रदेश अध्यक्ष – अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा , कर्नाटक ने बताया कि पेड़ो से ऑक्सीजन मिलती है उसे मानव ग्रहण करते , मानव द्वारा निकली कॉर्वनडाई ऑक्साइड मानव तथा पेड़ एक दूसरे के पूरक है।
अरूण कुमार वर्मा “जिलाध्यक्ष” अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा , इटावा ने बताया कि पेड़ो को बचाने तथा पौधो को लगाने से पर्यावरण शुद्ध होता है।
डॉ० श्रीकांत वर्मा योगाचार्य ने बताया कि पेड़ो के कटान से ही कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ती है जो मनुष्य के लिए संकट खड़ा हो रहा है।
आयोजक – डॉ० हरीशंकर पटेल “संस्थापक” -ग्रीन टेप अभियान/ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , अपना दल (एस) ने अतिथियों का स्वागत एव आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जन – जन को पेड़ों की रक्षा के लिए चिपकों आन्दोलन की तर्ज पर ग्रीन टेप अभियान को भी चलाना चाहिए अन्यथा आने वाली पीढ़ी पानी की बोतल की तरह ऑक्सीजन की बोतल भी लेकर चलेगा।
ग्रीन टेप अभियान को सफल बनाने में इटावा सफारी पार्क , इटावा के रेन्जर – रुपेन्द्र श्रीवास्तव , डॉ० एसके सचान , शंशाक पटेल , आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Nitin Dixit Etawah Bureau Chief

नितिन दीक्षित भारत संवाद न्यूज़ के इटावा जिले के ब्यूरो चीफ हैं. नितिन दीक्षित वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!