
Uncategorizedछत्तीसगढ़
समाज सेवा के क्षेत्र में हरिता पटेल सम्मानित चकरदा, सरायपाली (महासमुंद, छत्तीसगढ़)
संवाददाता तिलक राम पटेल
समाज सेवा के क्षेत्र में हरिता पटेल सम्मानित
चकरदा, सरायपाली (महासमुंद, छत्तीसगढ़)
ग्राम चकरदा की हरिता पटेल को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए श्री अग्र. शिरोमणि संस्था सरायपाली द्वारा सम्मानित किया गया।
तिलक राम पटेल/भारत संवाद टीवी न्यूज़ चैनल
यह सम्मान समारोह चकरदा ग्राम में आयोजित हुआ, जिसमें ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि, पंच, कृषि सखी, सचिव, रोजगार सचिव, ग्रामवासी एवं विशिष्ट अतिथि श्री लक्ष्मी अग्रवाल, श्री मनोज अग्रवाल और श्री मनोज जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हरिता पटेल का यह सम्मान पूरे ग्राम का गौरव है और आने वाली पीढ़ियों को समाज सेवा के लिए प्रेरणा देगा।